संपादक- प्रवेश राय
रविवार की शाम अलीगढ़ के एक लड़के ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपने हुनर का ऐसा जलवा बिखेरा कि पूरे देश की जुबां पर उसका नाम चढ़ गया, एक समय ऐसा था कि रिंकू के पिता गैस सिलेंडर डिलीवरी का काम करते थे, क्रिकेट का शौक़ रखने वाले रिंकू के पिता नहीं चाहते थे कि उनका बेटा इस खेल में समय बर्बाद करे, रिंकू को क्रिकेट छोड़कर नौकरी भी करनी पड़ी… रिंकू ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं थे, जिसके कारण उन्हें कोचिंग सेंटर में झाड़ू-पोछा लगाने की नौकरी मिली.
रिंकू सिंह को पहली बार IPL में पंजाब की टीम ने 2017 में 10 लाख रुपये की बेस प्राइस में खरीदा था, रिंकू ने उस पल को याद करते हुए कहा था कि ‘ये पैसे मेरे लिए बहुत कीमती थे… इससे मैंने सारा कर्ज चुका दिया था’, उन्हें आईपीएल सीजन 2019 2020 और 2021 में भी KKR से 80-80 लाख रुपये मिले, अगर रिंकू सिंह की कमाई की बात करें, तो वो हर महीने पांच से छह लाख रुपये कमाते हैं और इसमें आईपीएल से होने वाली कमाई का बड़ा योगदान है.