संपादक – प्रवेश राय
सोशल मीडिया पर आए दिन हमें लाखों की तादाद में वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. जिनमें कई वीडियो ऐसे हैं, जिन्हें देख यूजर्स की आंखें खुली की खुली रह जाती हैं. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो यूजर्स को हैरत में डाल रहा है. इस वीडियो को देख यूजर्स होश फाख्ता हो रहे हैं. वीडियो में एक शख्स को चाय बेचते देखा जा रहा है. जिसे देखने के बाद हर किसी को काफी हैरानी हो रही है.
दरअसल अभी तक हम सभी ने एमबीए चायवाला, ग्रेजुएट चायवाली से लेकर शहर में कई तरह के स्ट्रीट वेंडर को चाय बेचते देखा ही है. अब सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में यूजर्स को एक चाय बेच रहा शख्स इसलिए हैरत में डाल रहा है, क्योंकी उसके पास ऑडी कार को देखा जा रहा है. ऐसा नजारा देख हर कोई सकते में आ गया है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकी ऑडी की कार एक लग्जरी कार मानी जाती है, जिसकी कीमत लाखों में होती है.