संपादक – प्रवेश राय
आपको बता दें पूरा मामला दिनांक 01.11.23 को लंढोरा निवासी पंकज ने कोतवाली मंगलौर में लिखित शिकायती प्रार्थनापत्र देकर बताया कि विपिन व 12 अन्य अभियुक्तों ने पहले शिकायतकर्ता के घर में घुस कर गाली गलौज व मारपीट की व जब परिजन मेडिकल कराकर लौट रहे थे तो रास्ते में घात लगाकर पुनः पीड़ित परिवार पर हमला किया जिसमें लाठी डंडों से की जा रही मारपीट के कारण शिकायतकर्ता के भाई सूर्य की मृत्यु हो गई। शिकायत के आधार पर कोतवाली मंगलौर में मुकदमा दर्ज किया गया।
जगन्य अपराध में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा सभी संभावित स्थानों में दबिश देते हुए 48 घंटे के भीतर 03 अभियुक्तों को लंढोरा से धर दबोचा गया। गिरफ्त में आए अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाठी डण्डे भी बरामद किए गए।
हरिद्वार पुलिस के त्वरित “स्मार्ट एक्शन पर” स्थानीय जनता द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।
घटना गंभीर है, दोषियों को किसी भी दशा में बक्शा नहीं जाएगा, गलती करने वाले सभी जेल जाएंगे – “एसएसपी हरिद्वार
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- विशाल पुत्र जगदीश निवासी अकोडा खुर्द कोतवाली लक्सर
2- विपिन उर्फ रावण पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा लंढोरा कोतवाली मंगलौर हरिद्वार
3- विक्की पुत्र जगपाल निवासी हरिजन बस्ती वार्ड नंबर एक कस्बालं रोरा मंगलौर