संपादक -: प्रवेश राय
आपको बता दें आज दिनांक 17.01.2024 को पुलिस लाईन रोशनाबाद फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी हरिद्वार में रायल पैंथर v/s हरिपुर क्रिकेट कल्ब के बीच अन्डर 16 वर्ष क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया । मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रायल पैंथर ने 35 ओवर में 09 विकेट खोकर 250 रन का स्कोर खडा किया स्कोर का पीछा करने उतरी हरिपुर कला की टीम 35 ओवर में 07 विकेट खोकर 249 रन ही बना पायी । रायल पैंथर कर की तरफ से मैन आफ द मैच रहे आयुष कश्यप एंव मैच आफ था सीरीज रहे राहुल नेगी तथा पूरे टूर्नामेंट में अच्छी बोलिंग कर बेस्ट बोलर राहुल नेगी एंव बेस्ट बेस्टमेंन पारितोष एंव फाईटर आफ दा मैच राज टोपवाल रहे । टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि सौरभ सिखोला (पूर्व महामंत्री रानीपुर भाजपा) तथा इन्द्रमोहन बर्थवाल (सचिव क्रिकेट एसोशिसन आफ हरिद्वार) द्वारा बच्चो के उज्जवल कामना करते हुए पुरूस्कार वितरित किये गये है।