संपादक – प्रवेश राय
असद और ग़ुलाम के एनकाउंटर के बाद सब अपनी अपनी राय दे रहे हैं, इसी एनकाउंटर को लेकर अखिलेश यादव , मायावती और असदुद्दीन ओवैसी का आया बयान।
अखिलेश यादव का आया बयान:-
अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने फिर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ‘आज हम मध्य प्रदेश में हैं और कुछ समय पहले यहीं से एक गाड़ी गई थी और यूपी में पलट गई थी. तब सभी ने सवाल उठाए थे कि गाड़ी कैसे पलट गई? यूपी फेक एनकाउंटर का प्रदेश बन गया है. अधिकारी अपनी कुर्सी बचाने के लिए अपना सबकुछ दांव पर रखकर सरकार के दबाव में यह सब कर रहे हैं’
बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा बयान:-
वहीं इस एनकाउंटर पर बसपा सुप्रीमो मायावती की प्रतिक्रिया आई है. मायवती ने असद अहमद के एनकाउंटर पर ट्वीट कर लिखा- “प्रयागराज के अतीक अहमद के बेटे व एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेकों प्रकार की चर्चायें गर्म हैं. लोगों को लगता है कि विकास दुबे कांड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है. अतः घटना के पूरे तथ्य व सच्चाई जनता के सामने आ सके इसके लिए उच्च स्तरीय जाँच जरूरी.”
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान :-
अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एंकाउटर पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी और BJP पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘जुनैद और नसीर को जिसने मारा तुम (भाजपा) उसका भी एनकाउंटर करोगे, नहीं करोगे, इसलिए नहीं करोगे क्योंकि तुम मजहब के नाम पर एनकाउंटर करते हो. ये एनकाउंटर नहीं कानून की धज्जियां उड़ रही हैं. अगर तुम फैसला करोगे कि गोली से इंसाफ करेंगे तो फिर अदालतों को बंद कर दो’