संपादक – प्रवेश राय
यूपी के बस्ती में एक बेहद दिलचस्प मामला सामने आया है,जहां एक युवक की शिकायत पर पुलिस की ही जीप का पांच हजार का चालान काटा गया हैजो पुलिस अक्सर दूसरों का चालान करती है इस शिकायत की वजह से उसे खुद ही पांच हजार रुपये की चपत लग गई युवक ने ट्विटर पर डीजीपी से पुलिस की गाड़ी में हाईसिक्योरिटी प्लेट न लगने की शिकायत की थी मामला संज्ञान में आते ही दारोगा जी की सरकार गाड़ी का चालान काट दिया गया।