अमरनाथ यात्रा से पहले आतंकी साजिश की फिराक में पाकिस्तान।

संपादक – प्रवेश राय

जम्मू कश्मीर में पवित्र अमरनाथ गुफा की यात्रा एक जुलाई से शुरू होनी है. अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षाबल अलर्ट मोड में हैं. इस यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कड़ी चौकसी बरती जा रही है. आतंकी यात्रा के दौरान किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों का प्लान डिकोड कर दिया है।

खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अमरनाथ यात्रा की शुरुआत से पहले पाकिस्तान ने जम्मू रीजन में आतंक को जिंदा करने का प्लान बनाया था. पाकिस्तान के इस प्लान को डिकोड कर लिया गया है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने रफीक नाई और मोहम्मद अमीन बट उर्फ अबू खुबैब को अमरनाथ यात्रा पर हमला करने की जिम्मेदारी दी थी. खुफिया सूत्रों की मानें तो रफीक नाई और मोहम्मद अमीन बट उर्फ खुबैब को राजौरी के साथ ही पुंछ, पीर पंजाल और चिनाब घाटी में आतंक को जिंदा करने की जिम्मेदारी पाकिस्तान ने पहले से ही दी हुई थी. रफीक और खुबैब दोनों ही आतंकी पाकिस्तान में बैठकर जम्मू में युवाओं का ब्रेनवॉश कर आतंक के दलदल में धकेलने की नापाक साजिश में लगे हुए हैं।

सुरक्षा एजेंसियां खुबैब के घर और उसके परिवार के लोगों पर नजर रख रही हैं. सूत्रों से जानकारी मिली है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने इन दोनों को जम्म रीजन में आंतक को जिंदा करने का जिम्मा सौंपा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *