संपादक – प्रवेश राय
आपको बतादे फेमस यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की मौत लगभग 3 दिन पहले यमुना एक्सप्रेसवे पर रोड एक्सीडेंट में डेथ हुई थी , पर अब मामले में नया मोड़ आ गया है. अगस्त्य की मौत पर परिजनों ने संदेह जताते हुए कहा कि ये हादसा नहीं है. अगस्त्य के पिता ने कहा कि मेरे बेटे की मौत एक्सीडेंट में नहीं हुई, बल्कि हिट एंड रन में हुई है. वहीं अगस्त्य के अन्य रिश्तेदारों ने कहा कि ये हत्या का मामला है.
अगस्त्य के पिता का कहना है कि वह बहुत होनहार लड़का था. आर्म्स रेसलिंग नेशनल चैंपियन था. उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस से उम्मीदें हैं. उत्तराखंड पुलिस ने मेरे बेटे को बेवजह बदनाम किया, तंग किया. उन्होंने कहा कि मेरा बेटा एक्सीडेंट से नहीं, हिट एंड रन से मारा गया. वहीं अगस्त्य की बुआ के बेटे शौर्य का आरोप है कि भाई की हत्या हुई है.