NEET UG Exam आज, ये कपड़े पहनकर जाना प्रतिबंधित!

संपादक – प्रवेश राय

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा, नेशनल इलेजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2023) का आयोजन 07 मई, रविवार को दोपहर 2 से शाम 5:20 बजे तक किया जाएगा, परीक्षा को लेकर कई जरूरी दिशानिर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन परीक्षा में शामिल होने के लिए ड्रेस कोड भी निर्धारित किया गया है, जिसमें बताया गया है कि परीक्षार्थियों को कौन से कपड़े पहनकर परीक्षा में नहीं जाना है.

परीक्षार्थी कोई भी लाइट कलर ड्रेस पहन सकते हैं. छात्र ट्राउजर्स या पेंट, जिसमें कोई मेटल बटन न हो, तथा हाफ शर्ट या टी-शर्ट पहन सकते हैं. फुल आस्तीन की शर्ट पहनकर कतई न जाएं. छात्राएं सलवार कुर्ता, लेगिंग, पेंट या ट्राउजर्स, टी-शर्ट व कुर्ती पहन सकती हैं. इनमे से किसी में भी मेटल के बटन नहीं होने चाहिए. लड़कियां भी फुल स्लीव्स पहनकर न जाएं. नॉर्मल स्लीपर्स या सामान्य जूते पहन सकते हैं. कोई भी आभूषण या मेटल की चीजें जैसे ताबीज़ और कड़ा पहनकर नहीं जाना है. परीक्षार्थी यदि कोई धार्मिक या परंपरागत ड्रेस पहन कर आते हैं तो उन्हें प्रॉपर चेकिंग के लिए रिपोर्टिंग टाइम से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *