संपादक – प्रवेश राय
उत्तराखण्ड मिशन मर्यादा तो ताख पर रख कर नवोदय नगर स्थित पंजाबी होटल में, खुलेआम रात के समय चलता है ये अवैध मयखाना,जहाँ खुली आम सरकार व प्रसाशन कि मिशन मर्यादा कि धज्जियाँ उड़ाई जा रही है।
सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है शासन – प्रशासन की नाक के नीचे अगर ये हाल है, तो ज़िले में सिर्फ़ दिखावे के चालान क्यों किए जा रहे है,पुलिस द्वारा स्थानीय लोगो के द्वारा सिडकुल एसएचओ और सम्बंधित कोर्ट चौकी इंचार्ज को कई बार सूचना देने के बाद भी अगर ये यह हाल है,तो आस पासवर्ड के क्षेत्र कि क्या स्थिति होती होंगी इसका आप अंदाजा लगा सकते है,
तो सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर पुलिस प्रसाशन कि नाक नीचे अवैध कार्य करने का हौसला इन्हे कैसे मिल रहा है।
आखिर किसके संरक्षण मे चल रहे है ये अवैध मैखाने
आखिर कब होंगी ऐसे लोगो पर कार्यवाही जो प्रसाशन कि इस मुहीम को चुनौती दे रहे है लेकिन ये कहना गलत नही होगा कि इन्हे किसी तरह का डर नहीं है।
सूत्रों की अगर माने तो एसएसपी कार्यालय मे भी कई बार लोगों द्वारा शिकायत कि गई लेकिन सभी शिकायते अब तक बेअसर होती दिख रही है।