संपादक – प्रवेश राय
मशहूर कवि कुमार विश्वास की तस्वीर योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ सामने आई है. मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कुमार विश्वास के साथ तस्वीर खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है, तस्वीर में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और कुमार विश्वास के साथ मंत्री की पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी भी नजर आ रही है. मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कविता के माध्यम से हिन्दी का गौरव बढ़ाने वाले सुप्रसिद्ध कवि और “अपने- अपने राम ” कार्यक्रम के द्वारा श्री राम कथा की महिमा को नया कलेवर प्रदान करने वाले श्रीराम कथा मर्मज्ञ डॉ. श्री कुमार विश्वास जी का आज अपने आवास पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया.