संपादक – प्रवेश राय
बंगाल के आरजी कार मेडिकल कॉलेज में तैनात महिला जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई नृशंस घटना और उसके कुछ दिनों बाद मेडिकल कॉलेज में हुए हंगामे के विरोध में देश भर के डॉक्टर लामबंद हो गए हैं. हरिद्वार में भी डॉक्टर इस घटना के विरोध में एकजुट होने लगे हैं। अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भी इसका हिस्सा बन गया है।जिसके चलते पूरे हरिद्वार में मेडिकल और हॉस्पिटल में ओपीडी सेवाये बंद है, परंतु आम जनता की परेशानियों को देखते हुए, इमरजेंसी खुला हुआ है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और प्राइवेट नर्सिंग एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है कि 17 अगस्त सुबह 6 बजे से लेकर 18 अगस्त सुबह 6 बजे तक प्राइवेट अस्पताल और नर्सिंग होम में भी ओपीडी बंद रहेगी। सिर्फ इमरजेंसी सेवा और वार्ड में भर्ती मरीजों को ही देखा जायेगा।