वंदे भारत रेल यात्रा की सौगात से प्रत्येक उत्तराखंड वासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी है: संजय चोपड़ा

संपादक – प्रवेश राय

हरिद्वार,उत्तराखंड से पहली वंदे भारत एक्सप्रेस रेल यात्रा सेवा हरिद्वार पहुंचने पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा की अगुवाई में पहली बार हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर फूल बरसा कर किया गया जोरदार स्वागत। वंदे भारत एक्सप्रेस रेल सेवा की अगुवाई कर रहे केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर स्वागत के उपरांत पूर्व मंडी अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने रेल मंत्री को दिया ज्ञापन। ज्ञापन में मांग की गई होटल आरती के सामने रिफ्यूजी पुरुषार्थी मार्केट से पुराना मार्ग निर्मला छावनी को जाने के लिए मार्ग पर रेल विभाग द्वारा रेल फाटक हटाकर पुल का निर्माण कर दिया गया है पुल पर निर्मला छावनी से पुरुषार्थी मार्केट तक आने जाने वाले तीर्थ यात्रियों व स्थानीय नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जनहित में पुरुषार्थी मार्केट निर्मला छावनी जाने वाले मार्ग पर अंडर पास बनाए जाने की मांग को प्रमुखता से उठाया।

 

इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा रेल विभाग द्वारा हरिद्वार के रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है जोकि हर्ष का विषय है आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तराखंड से कई रेल सेवाएं दिए जाने के संकेत दिए हैं वंदे भारत एक्सप्रेस रेल सेवा उत्तराखंड से संचालित किए जाने की मांग को लेकर काफी समय से मेरे द्वारा यह मांग उठाई जा रही थी आज पहली वंदे भारत एक्सप्रेस रेल सेवा शुरू की गई है उसे उत्तराखंड का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मान किया गया है प्रत्येक उत्तराखंड वासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं। पूर्व मंडी अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने यह भी कहा हरिद्वार की निर्मला छावनी में निवास करने वाले स्थानीय नागरिक व रिफ्यूजी पुरुषार्थी मार्केट के व्यापारियों का कारोबार मार्ग पर आवागमन ना होने के कारण समाप्त हो गया है और निर्मला छावनी आने जाने वाले तीर्थ यात्रियों को रविदास आश्रम निर्मला अखाड़ा में आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जो कि न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कहा शीघ्र ही रेल प्रशासन को क्षेत्र का सर्वे कर अमुख स्थान रेल अंडर पास में सम्मलित किया जाना जनहित में अति आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *