संपादक – प्रवेश राय
उत्तराखंड के एक बीजेपी नेता ने हिंदूवादी संगठनों के दबाव के बाद एक मुस्लिम युवक से अपनी बेटी की शादी रद्द कर दी है उनकी बेटी की शादी 7 दिन बाद यानी 28 मई को होनी थी बीजेपी नेता यशपाल बेनाम का कहना है कि जैसा माहौल बनाया गया है, उसे देखते हुए दोनों परिवारों ने साथ बैठकर यह फैसला लिया है कि जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्हें पुलिस के साये में शादी करवाना शोभा नहीं देता माहौल अनुकूल नहीं होने और जनता का ध्यान रखते हुए दोनों परिवारों ने तय किया है कि आगामी 26, 27 और 28 को होने वाले विवाह कार्यक्रम न किए जाएं।