संपादक – प्रवेश राय
हरिद्वार पुलिस नें कावड़ के दौरान लगातार काबिले तारीफ़ काम किया जिसकी वाहवाही हरिद्वार मे ही नही बल्कि सम्पूर्ण भारत मे हुई हैं,लेकिन स्थानीय क्षेत्रों मे पुलिस क्यों फैल हो जाती हैं ये भी एक बड़ा सवाल हैं,जबकि हरिद्वार पुलिस कप्तान स्वयं अपने महकमे के उन पुलिसकार्मियों कि बक्शिश भी नही कर रहे जो अपने काम मे थोडी भी लापरवाही बरत रहे हैं,इन्ही लापरवाहीयों के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा बहादराबाद एस एच ओ ओर बहदरा बाद चौकी इंचाज दोनों को लाइन हाजिर कर दिया गया,जिसके बाद समस्त पुलिसकार्मियों ओर मेहकमे मे ह्ड़कंप मच गया,ओर लोग जान भी नही पाए कि अचानक से ऐसा क्यों ओर किस कारण से हुआ तो पुलिस सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार
SO बहादराबाद के हटने के पीछे मुख्य रूप से यह तीन मुख्य कारण रहे हैं।
सूत्रों का दावा है कि पहला कारण यह है कि कई कुछ दिन पहले एक युवती का शव मिला था , लेकिन अबतक बहादराबाद पुलिस द्वारा लड़की ki शिनाख्त तक नही हो पाई नहीं, जबकि उसका फ़ोटो आदि सामान भी मिल चुका था
दूसरी लापरवाही रही एक सीनियर सिटीजन के घर मे कुछ चोरो द्वारा चोरी का प्रयास किया फायदा था, बार-बार उच्च अधिकारियों के निर्देश के बावजूद भी SO बहादराबाद ने कोई कार्रवाई नहीं कि और अधिकारियों को गलत सूचना देते रहे । उच्च अधिकारियों के निर्देश के बावजूद भी घटना से भयभीत बुजुर्ग पीड़ित से एस ech ओ न तो मिलनें गये ओर ना ही उन्होंने घटनास्थल को देखने की जहमत उठाई, उल्टा अधिकारियों को बताया कि घटना की सूचना फर्जी है।
तीसरा लापरवाही और सबसे अहम कारण यह रहा कि बहादराबाद से कल रात एक थार गाड़ी चोरी हो गई, सूचना मिलने के बावजूद भी SO ने इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को नहीं दी। सुबह तक CO, SP सिटी और SSP को मालूम तक नही था कि उनके क्षेत्र से कोई थार गाड़ी चोरी भी हुई है मामला तब खुला जब जाते-जाते SO साहब थार गाड़ी चोरी होने की सूचना दर्ज करा गए
पुलिस सूत्रों की अगर माने तो लगातार अधिकारियों को सही सूचना न देना, गुमराह करना और उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन न करने के कारण ही कप्तान नें दोनों को लाइन हाजिर किया हैं।