संपादक – प्रवेश राय
एनकाउंटर में मारे गए उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों असद अहमद और गुलाम मोहम्मद के शव झांसी से प्रयागराज लाए जा रहे हैं. प्रयागराज के कसारी मसारी में दोनों को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. वहीं, दूसरी तरफ बेटे के जनाजे में शामिल होने के लिए शनिवार को अतीक अहमद की अर्जी पर सुनवाई भी होनी है. बेटे के अंतिम संस्कार से पहले अतीक का बयान भी सामने आया है. उसका कहना है कि वह दुनिया का सबसे बदनसीब बाप है. फरार चल रही असद की मां शाइस्ता परवीन भी कब्रिस्तान तक पहुंचने की फिराक में है. इसलिए असद को दफन किए जाने वाली जगह पर नकाब में लेडीज पुलिस को भी तैयार किया जाएगा और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.