संपादक – प्रवेश राय
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में लव जिहाद का मामला सामने आने के बाद तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा हैं, जहां एक तरफ इसे लेकर स्थानीय व्यापारियों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ रविवार रात को विशेष संप्रदाय की दुकानों के आगे धमकी भरे पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं इन पोस्टरों में उन्हें दुकान खाली करने की चेतावनी दी गई है और ऐसा नहीं करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है. वहीं व्यापारी संगठनों ने आज 6 जून को इस घटना के विरोध में बाजार बंद रखने का आह्वान किया है उत्तरकाशी के पुरोला इलाके में 26 मई को मुस्लिम लड़के द्वारा हिन्दू लड़की को भगाने का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है इस घटना के बाद इलाके में तनाव है।