संपादक – प्रवेश राय
आपको बता दें पूरा मामला ज्वालापुर कोतवाली का है, ज्वालापुर पुलिस व ज़िले के अन्य थाने की पुलिस आये दिन कर रही सट्टा माफ़ियाओ पर कार्यवाही पर ज्वालापुर कद्दच मोहल्ले में धर्मेंद्र उर्फ़ पिंका सट्टा का चलता है राज़ आये दिन कार्यवाही के बाद भी नहीं थम रहा काम और ना ही है इन्हें पुलिस का डर।